कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वह अपनी बेटी वमिका की देखभाल में लगी हैं और फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करेंगी। लेकिन मां बनने से पहले अनुष्का लॉकडाउन के दौरान फूड ब्लॉग देखने में व्यस्त थीं और उन्होंने टमाटर से जैम बनाने का नुस्खा सीखा। इस बात का सबूत उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिया। अनुष्का ने अपना जैम मेकिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "थ्रोबैक टू लॉकडाउन 2020 जब मैंने बहुत सारे फूड ब्लॉग देखे थे, फिर इस जैम बनाने वाले वीडियो को शूट करने का फैसला किया और सोचा कि 2021 तक कोरोनावायरस चला जाएगा।"

टमाटर से ऐसे बनाया जैम
वीडियो में आप देखेंगे कि अनुष्का ताजे टमाटर की तलाश में एक बाग में जाती हैं। वह हाथ में टोकरी लिए अपने कुत्ते के पास टहलती नजर आ रही हैं। वह पके टमाटरों को तोड़ती है, घर वापस आती है, नल के पानी में धोती है, पानी में उबालने से पहले छोटे-छोटे कट बनाती है। वह उन्हें उबलते पानी से निकालती है, फिर ठंडे पानी में धोती है, छीलती है और काटती है। वह उन्हें एक पैन में तब तक पकाती है जब तक कि जैम तैयार न हो जाए। इसके बाद वह इसे नाश्ते में ब्रेड के साथ सर्व करती हैं। अनुष्का ने अपने हाथ से बना जैम अपने पैरेंट्स को खिलाया।

फैंस पूछ रहे रेसिपी
अनुष्का के इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक प्रशंसक ने पूरी प्रक्रिया को "ऑर्गेनिक" कहा, जबकि दूसरे ने कहा, "हमको तो लगा था बड़े लोगो को खाना बनाना नहीं आता होगा।" एक फैन ने कमेंट किया, "अनुष्का शर्मा फूड ब्लॉगर युग।" उनके एक प्रशंसक ने अभिनेता की ओर से कहा, "अनुष्का की कुकिंग क्लासेस में आपका स्वागत है। आज हम बनाएंगे टमाटर की चटनी।" एक अन्य ने अनुरोध किया, "रेसिपी प्लीज"।

पति के साथ अफ्रीका से लौटी थी अनुष्का शर्मा
अनुष्का और बेटी वामिका हाल ही में पति विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका में थीं जहां भारत मेजबान देश के खिलाफ खेल रहा था। अब वह पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी। वह अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत अपने भाई कर्णेश शर्मा के सहयोग से अपने कई प्रोडक्शन वेंचर्स पर भी काम कर रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk