ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Board of Intermediate Education of Andhra Pradesh (BIEAP) ने मंगलवार यानी कि 28 अप्रैल को दोपहर तक रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया था. जिसके चलते यह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. BIEAP आंध्र प्रदेश का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 12 मार्च से 28 मार्च तक 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th (2nd year) के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

देश का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड

आपको बताते चलें कि तेलंगाना के अलग होने के बाद बोर्ड ने पहली बार यह एग्जॉम कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठे थे. BIEAP ने मार्च महीने मं 12वीं क्लॉस के एग्जॉम करवाए हैं. हालांकि स्टूडेंट्स को काफी इंतजार कराते हुए रिजल्ट डिक्लेयर किया जा रहा है. फिलहाल जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर तो अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही ‘Centre for Good Governance (CGG) की वेबसाइट पर भी जाकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

यहां भी देखें रिजल्ट : http://ap12.jagranjosh.com

National News inextlive from India News Desk