ऐसा है आरोप
उनपर आरोप है कि सुशील और रमेश ने गुरुवार शाम को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में अपनी कार से 20 वर्षीय शिक्षिका का पीछा किया। उनपर अश्लील टिप्पणी की और उसे जबरिया उठाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने वहां जुटकर आरोपियों की पिटाई कर दी।

मौके से भागने में हुआ कामयाब
इन सबके बाद मंत्री का बेटा सुशील मौके से भागने में कामयाब रहा। पीड़िता ने दोनों पर नशे में होने का भी आरोप लगाया है। शिक्षिका की शिकायत पर बंजारा हिल्स थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपायुक्त ए वेंकटेश्वर राव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोप को बताया राजनीति से प्रेरित
मंत्री के बेटे सुशील ने आरोप को राजनीति प्रेरित बताया है। वहीं, उसके पिता एवं समाज कल्याण मंत्री किशोर बाबू का कहना है कि पुलिस जांच में सच्चाई उजागर हो जाएगी। पुलिस के अनुसार मंत्री पुत्र के ड्राइवर रमेश ने भी जवाबी एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें स्थानीय लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk