कानपुर। एप्पल के पुराने फोन iPhone SE को लेकर काफी समय से चर्चा है। वैसे तो यह फोन पुराना है मगर इसका नया वर्जन जल्द लॉन्च होने जा रहा। यह सबसे सस्ता आईफोन माना जाता है। कहा जा रहा इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 30 हजार रुपये होगी। पहले इसे 31 मार्च को लॉन्च करने की अफवाह उड़ी थी मगर डेट को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। मगर अब ताजा खबरों की मानें तो iPhone SE अगले हफ्ते मार्केट में उतरेगा।

iPhone SE अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एप्पल के एनालिस्ट जेफ पू के हवाले से लिखा, 'नया iPhone SE अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है और इसकी बिक्री तुरंत शुरू हो जाएगी।' पहले इस फोन के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि इसका नाम iPhone 9 होगा तो किसी ने इसे iPhone SE 2 कहा था मगी कंपनी की तरफ से अभी इसका अफिशल नाम नहीं रखा गया है।

कितनी होगी स्क्रीन

iPhone 9 को हाल ही में चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट जेडी डॉट कॉम पर लिस्टेड किया गया था। वहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस आईफोन के दो वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। इसमें पहला iPhone 9 और दूसरा iPhone 9 plus हो सकता है। वहीं फोन की संभावना स्क्रीन का आकार 4.7 इंच माना जा रहा वहीं iPhone 9 प्लस 5.4 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है। इस नए फोन में A13 बायोनिक चिप लगाने का अनुमान है। A13 एप्पल का नवीनतम चिपसेट है, जो एप्पल के आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो मैक्स जैसे नएए आईफोन में पाया जाता है।

कैसा होगा कैमरा और रैम

आईफोन 9 की डिजाइन के बारे में कहा जा रहा कि यह आईफोन 8 से मिलता-जुलता होगा। यह बुरी बात नहीं है, आईफोन 8 एक अच्छी तरह से डिजाइन किया गया फोन है। रिपोर्ट के अनुसार नया आईफोन एसई तीन स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है जिसमें 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी शामिल है। कैमरे की बात करें तो आईफोन एसई में 12-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें दोहरे और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk