ऐसी है जानकारी
इसके बाद लगातार चौथे स्थान पर रहते हुए उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हुए कदम आगे बढ़ाया। फाइनल में पहुंचकर अपूर्वी ने कुल 206.9 अंक लेकर रजत पदक हासिल किया। ईरान की इलाही अहमदी ने 207.5 अंकों के साथ स्वर्ण व सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविक ने कांस्य पदक अपने नाम कराया। बताया गया है कि यह पदक अपूर्वी के लिए सबसे ज्यादा खास है।

काफी अहम है अपूर्वी के लिए ये पदक  
पदक के खास होने का कारण ये है कि क्योंकि इस साल आयोजित चार विश्व कप में इन्हें शीर्ष-9 स्कोर हासिल करने वाले निशानेबाजों को म्यूनिख विश्व कप फाइनल में हिस्सा लेने का मौका मिला है। पदक जीतने के बाद अपूर्वी ने खुशी का इजहार किया। वहीं उनका कहना है कि ये पदक उनके लिए काफी अहम है। साथ ही पदक पाकर वो बेहद खुश हैं।   

इन्होंने भी जीता पदक
भारत की ओर से पदक जीतने वाले अन्य प्रतिभागियों की बात करें तो अन्य निशानेबाज-गगन नारंग (पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) और जीतू राय (पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल) ने क्वालीफाई किया। यहां से क्वालीफाई करने के बाद सभी अपनी-अपनी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए।

Hindi News from Sports News Desk