Excess of anything is bad and things done haphazardly without keeping a check can make things worse. Have a look on some important points to check your beauty routine and activities to prevent wrinkles.

Scrubbing

More scrubbing, less moisturizing

स्क्रबिंग रेग्युलर्ली और मॉश्चराइजिंग दो-दो दिन गोल. अलर्ट हो जाइए मैडम, आपकी ये हरकत आपकी स्किन पर ग्रोइंग एज सिम्पटम्स ला सकती है. स्किन को ज्यादा एक्सफोलिएट करने से बचें.

Rule to follow: Moisturizing a day, keeps the wrinkles away.

Sunscreen

Sunscreen! Who needs it?

ओके, तो आपको लगता है कि आपको सनस्क्रीन की जरूरत नहीं. समझ लीजिए कि आपने बिफोर टाइम एजिंग को खुला इन्विटेशन दे दिया है. बेहतर सेफ्टी के लिए हैट या अम्ब्रेला भी साथ रखें, क्योंकि कोई भी सनस्क्रीन आपकी स्किन को धूप से 100 परसेंट प्रोटेक्ट नहीं करती.

Rule to follow: Apply sunscreen after every3 hours.

Face mask

A little trial can be a big error

एक ही वक्त पर अलग-अलग ब्रांड के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को महंगे पड़ सकते हैं. अगर आप किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से कंसल्ट कर रही हों तो भी कभी भी ब्रांड्स ओवरलैप ना करें. उसे हमेशा बताएं कि आप कौन-कौन से ब्रांड्स यूज कर रही हैं.Rule to follow: Never mix products of two different brands

Facial

Strict no to frequent facials

महीने में एक फेशियल ठीक है लेकिन  फ्रीक्वेंट फेशियल्स! हार्ड मसाज स्टेप्स आपकी स्किन को लूज कर सकते हैं. रिजल्ट तो पता ही है, रिंकल्स! हां, क्लीनअप्स यंग, ऑइली और एक्ने स्किन के लिए भी बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन इंटरवल्स के बाद और ऑफकोर्स एक्सपर्ट की हेल्प से.Rule to follow: Avoid frequent facials; go for cleanups after 20 days.