मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल सोमवार को मादक पदार्थ से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए मुंबई स्थित कार्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुए। इससे पहले रामपाल ने NCB के सामने पेश होने के लिए 21 दिसंबर तक का समय मांगा था। ड्रग रोधी एजेंसी ने अर्जुन को 16 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया था। मगर कुछ निजी कारणों का हवाला देते हुए अर्जुन ने उनसे पांच दिन का समय मांगा था। जिसके बाद आज वह एनसीबी दफ्तर पहुंचे।

नवंबर में घर पर मारा था छापा
अर्जुन रामपाल से इस मामले में 13 नवंबर को NCB द्वारा पूछताछ की गई थी। NCB के अधिकारियों ने 9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा था और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए थे। रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से बाद में उसी दिन छह घंटे तक पूछताछ की गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk