नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं में शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) बरामद हुई है। इसके बाद से दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। प्रशासन भी अलर्ट है। सूत्रों के मुताबिक आईएसआईएस ऑपरेटिव को इस्लामिक स्टेट द्वारा खुरासान प्रांत (ISKP) के कमांडरों द्वारा अफगानिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। वह भारत में आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।


बलरामपुर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम
सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम के रूप में की गई थी। पुलिस ने उसके कब्जे से दो कुकर बम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपी आईएसआईएस ऑपरेटिव इस्लामिक स्टेट के साथ खुरासान प्रांत के संचालकों के साथ साइबरस्पेस के जरिए भी संपर्क में था।
आरोपी को उसके मूल स्थान पर ले जाया जा रहा
वहीं आगे की जांच के लिए आरोपी को उसके मूल स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस घटना के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के कमांडो और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को शनिवार को रिज रोड इलाके में बुद्ध जयंती पार्क के पास तैनात किया गया है। ये दोनों टीमें संदिग्ध ISIS ऑपरेटिव से बरामद किए गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IEDs) का विश्लेषण करेंगे।

National News inextlive from India News Desk