--Yes plus course के जरिए खुद को boost-up कर रहे students

--Workshop में दी जाएगी योगा, मेडिटेशन व स्ट्रेस मैनेजमेंट की जानकारी

JAMSHEDPUR : स्टूडेंट्स के पीछे पढ़ाई के टेंशन को दूर करने को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से यस चलस कोर्स आर्गेनाइज किया जा रहा है। आदिचयपुर स्थित एनआईटी के इंस्टिट्यूट वेलनेस सेंटर एंड फिनिशिंग स्कूल की ओर से इंस्टिट्यूट जिमखाना में आयोजित क्0 दिनों के इस वर्कशॉप में फ‌र्स्ट व सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। स्टूडेंट्स के वेलनेस के लिए क्क् फरवरी से ख्0 फरवरी तक चलने वाले इस वर्कशॉप को यस चलस कोर्स का नाम दिया गया है। वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को योगा, मेडिटेशन के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट की जानकारी दी गई।

लाइफ स्टाईल में बदलाव जरूरी

इस दौरान एचसप‌र्ट्स ने कहा कि योगा का रेचयूलर प्रैचिटस करने से काफी बेनिफिट होता है। लाइफ स्टाईल में बदलाव बहुत जरूरी है। इस दौरान एचसप‌र्ट्स ने अपनी लाइफ से जुड़े कई बातें भी पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर की। इस मौके पर आदिचयपुर स्थित एनआईटी के डाइरेचटर रामबाबू कोदाली के अलावा प्रो आरवी शर्मा, प्रो एचएल यादव सहित अचय प्रेजेंट थे।