100 करोड़ की 29 प्रोजेक्ट्स का किया एलान
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 100 करोड़ रुपये की 29 योजनाओं का ऐलान किया. बार-बार '100 करोड़' शब्द आने पर ट्विटर पर बजट को लेकर जमकर चुटकियां ली जाने लगीं. कहा जाने लगा कि मोदी सरकार ने बॉलीवुड से इंस्पायर्ड है. जिस तरह फिल्म का 100 करोड़ कमाना उसकी कामयाबी का पैरामीटर बन गया है, उसी तरह मोदी सरकार भी अपने प्रोजक्ट्स के लिए 100 करोड़ रुपये एलोकेट कर उसे सक्सेसफुल बनाने का कोशिश कर रही है. कुछ लोगों ने तो '100 करोड़' को word of the day तक कह डाला. फेसबुक और ट्विटर पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ सी आ गई. इनमें से कुछ जोक्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

Guess who just joined the 100 crore club? The #Indian Finance Ministry.

Many schemes are getting Rs 100 crore from Arun Jaitley. I think he is confusing the Union Budget with Bollywood production #Budget2014

सिग्रेट मंहगा होने पर भी वायरल हुए जोक्स
जेटली के बजट पेश करने के बाद से सोशल साइट्स 100 करोड़ को लेकर मजाक बनाने का सिलसिला अभी थमा नहीं था. तभी सिग्रेट प बढ़ै टैक्स को लेकर जोक्स का सिलसिला शुरू हो गया. इनमें से कुछ पॉप्युलर जोक्स हम यहां दे रहे हैं. जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया-
Tax on cigarettes hiked by 72 percent. Soon people will wear 'Cigarettes Ornaments' instead of Gold. #Budget2014

Robbers find cigarette packs in a bank locker. #Budget2014 impact!

Saw this guy flaunting his iPhone 5 infront of me. Minutes later, I took a Gold Flake cigarette and lit it. He silently left.

Effect of #Budget2014 - Banks to introduce highly effective CIGARETTE loans! ;)

Girls now cigarette is the best gift  to impress your boyfriend! Thanks to #Budget2014

लड़की वाले- आपका लड़का सिग्रेट पीता है? लड़के वाले- जी हां. बिल्कुल. लड़की वाले- फिर तो अच्छा कमाता होगा. रिश्ता पक्का.

सिग्रेट पीने वालों! जेब माफ नहीं करेगी.

 

Business News inextlive from Business News Desk