नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : वेटरन प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने रविवार को लोगों से अपील करी कि वो पीएम केयर फंड में कम से कम 100 रुपये तक का दान करें। कोरोना महामारी की जंग में लोगों की छोटी सी हिस्सेदारी भी देश के लिए महत्वपूर्ण है। पद्म विभूषण से सम्मानित आशा भोसले ने एएनआई के जरिए जनता से एक सवाल पूछा, 'क्या हम 100 रुपये की पाॅवर को जानते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हम 130 करोड़ भारतीय हैं और अगर हम सभी 100 रुपये का दान करें तो राहत कोष में 13,000 करोड़ रुपये इकठ्ठा हो जाएंगे।'

कहा छोटी सी हिस्सेदारी मिल कर बनेगी बड़ी

वहीं उन्होंने बाद में कहा कि अगर लोग इस तरह से दान करेंगे तो सब कुछ अच्छा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी ये छोटी सी हिस्सेदारी मिल कर बड़ी हो जाएगी और कोरोना से जंग जीतने में मददगार साबित होगी। इसके बाद आशा ने एक देशभक्ति गीत गाया, 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं जांकी हिंदुस्तान की।' मालूम हो ये साॅन्ग साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म जाग्रति का है। उन्होंने आगे कहा, 'ये देश क्रांतिकारियों की भूमि है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान का बलिदान दिया। मैं सिर्फ आप सभी से 100 रुपये का दान करने को कह रही हूं।'

कब और किसलिए बनाया गया पीएम केयर फंड

बता दें कि पीएम रिलीफ फंड 28 मार्च को बनाया गया था। इसमें सभी देशवासियों से अपनी क्षमता अनुसार राहत कोष में दान करने को कहा गया था। ये केयर फंड कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है। इसमें आम जनता सहित बड़े से बड़े सेलेब्स भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। इसमें इकठ्ठा हुई धनराशि को कोरोना से जूझ रहे मरीजों के इलाज व डाॅक्टरों को जरुरतमंद उपकरण और प्रोटेक्शन सूट दिलाए के लिए इस्तेमाल किया जाना है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल कई और प्रयोजनों में भी होगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk