भारत-पाकिस्तान आमने सामने
टीम इंडिया और पाकिस्तान दो महीने के भीतर टी-20 में दो बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पहले एशिया कप और फिर 2016 वर्ल्ड टी-20 में भिड़ेंगी। एशिया कप पहली बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया का सामना 27 फरवरी को ढाका में पाकिस्तान से होगा। एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है, जिसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट 24 फरवरी को शुरू होगा और 6 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

पहला मैच भारत का
बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और क्वालिफायर एशिया कप खिताब के लिए जोर लगाएंगी। प्रमुख दौर में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान, हांग कांग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक एशिया कप की शुरुआत 24 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के साथ होगी।

यह है एशिया कप का शेड्यूल

- 24 फरवरी : इंडिया vs बांग्लादेश
- 25 फरवरी : श्रीलंका vs टीबीडी (टीम का नाम बाद में तय होगा)
- 26 फरवरी : बांग्लादेश vs टीबीडी
- 27 फरवरी : इंडिया vs पाकिस्तान
- 28 फरवरी : बांग्लादेश vs श्रीलंका
- 29 फरवरी : पाकिस्तान vs टीबीडी
- 1 मार्च : इंडिया vs श्रीलंका
- 2 मार्च : बांग्लादेश vs पाकिस्तान
- 3 मार्च : इंडिया vs टीबीडी
- 4 मार्च : पाकिस्तान vs श्रीलंका
- 6 मार्च : फाइनल (शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

नोट :- भारत अपने सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk