नई दिल्ली (आईएएएनस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने साझा की। पीएमओ ने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक के बाद ठीक दूसरे दिन देश को संबोधित करने जा रहे हैं। ऐसे में इस संबोधन को लेकर लोग अपने-अपने तरह से कयास लगा रहे हैं। यह पिछले दो महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम चाैथा विशेष संबोधन होगा।

18 मार्च को पीएम ने देश को संबोधित किया था

प्रधान मंत्री ने पहली बार 18 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया और लोगों से 22 मार्च को सुबह 9 बजे से 9 बजे के बीच 'जनता कर्फ्यू' बनाए रखने की अपील की थी। इसके बाद 24 मार्च को उन्होंने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21-दिवसीय राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा की और फिर 14 अप्रैल को उन्होंने इसे 3 मई तक 19 दिनों के लिए और विस्तारित करने की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 मई को फिर आगामी 17 मई तक और दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी।

National News inextlive from India News Desk