कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Air India Express Flight Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइटें पिछले 12 घंटो में या तो कैंसिल हो गई हैं, या तो डिले हो गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन फ्लाइट के कैंसिल होने के पीछे काफी चौंकाने वाली वजह है। दरअसल, कहा जा रहा है कि एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर्स के एक सेक्शन ने लास्ट मूमेंट पर सिक लीव ले ली। जिसकी वजह से इतना सब हो गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने मांगी माफी
हालांकि, अभी सिविल एविएशन अथॉरिटी काफी बारीकी से इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता का कहना है कि, "हमारे केबिन क्रू के एक सेक्शन ने कल रात आखिरी मिनट में बीमार होने की इंफॉर्मेशन दी, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान में देरी हुई और कुछ फ्लाइट रद्द कर दी गई। हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स के साथ बात कर रहे हैं, हमारी टीमें हमारे मेहमानों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए इस मुद्दे को एक्टिवली एड्रेस कर रही हैं।

एयरपोर्ट जाने से पहले करें चेक
उन्होंने आगे कहा कि, "हम इस असुविधा के लिए अपने मेहमानों से माफी मांगते हैं। रद्द हुई फ्लाइटों से प्रभावित मेहमानों को पूरा रिफंड या फिर किसी दूसरी डेट पर बुकिंग दी जाएगी। आज एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान भरने वाले यात्रियों से भी रिक्वेस्ट है कि वो एयरपोर्ट पर जाने से पहले यह जरूर देख लें कि उनकी फ्लाइट इफेक्ट हुई है या नहीं।"

National News inextlive from India News Desk