रविवार को एटीएम में कैश न मिलने से परेशान रहे लोग

एक एटीएम से दूसरे एटीएम में दिनभर भटकते रहे लोग

Meerut । त्यौहार खत्म होने के साथ साथ शहर के कई एटीएम से कैश भी खत्म हो गया है। हालत यह है कि रविवार को एटीएम से कैश निकालने के लिए लोग दिनभर भटकते रहे। रविवार को लोग जब कैश के लिए एटीएम में गए तो उन्हें कैश नहीं ि1मल सका।

आज खुलेंगे बैंक

दीपावली पर बैंकों की छुट्टी के बाद अब सोमवार को बैंक खुलेंगे। वही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निर्देश भी हैं कि बैंक छुट्टी में भी एटीएम को कैशलेस नहीं होने देंगे। इसके लिए बैंकों ने एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी को अलर्ट कर दिया था। परंतु एजेंसी ने केवल कुछ ही जगहों पर कैश डाला है। वहीं दिल्ली रोड, शारदा रोड, हापुड़ अड्डा, गढ़ रोड पर सिंडिकेट बैंक, पीएनबी, विजया बैंक, एसबीआई आदि बैंकों के एटीएम दोपहर तक कैशलेस हो गए। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर चक्कर काटते दिखे।

सभी दुकानों पर स्वाइप मशीन नहीं होते है। ऐसे में कैश की जरुरत होती है। ऐसे में बैंक के नजदीक वाले एटीएम में कैश ज्यादा डालना चाहिए। संजय

त्यौहार के समय में बैंक वालों को एटीएम में ज्यादा कैश डालना चाहिए। साथ ही समय समय पर एटीएम को व्यवस्थित करना चाहिए।

रविन्द्र