- एलयू अपने एग्जाम में लागू करने जा रहा व्यवस्था

- अब्सेंट से लेकर नकलचियों तक पूरा ब्यौरा होगा ओएमआर पर

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में एग्जाम के दौरान अब स्टूडेंट्स को अपनी अटेंडेंस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत अब स्टूडेंट्स के मार्कशीट्स पर अब्सेंट लिखकर नहीं आएगा। नई व्यवस्था के तहत यूनिवर्सिटी एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स की अटेंडेंस अब ओएमआर शीट्स पर लेगी। ताकि एग्जाम के दौरान अगर किसी स्टूडेंट्स की उपस्थिति नहीं दर्ज हो पाजी है तो वह ऐसे में स्टूडेंट्स विभागों के चक्कर लगाकर सही कराना पड़ता है। अब तक जितने स्टूडेंट्स एग्जाम देते थे उनकी उपस्थिति और अनुपस्थिति का ब्योरा प्लेन पेपर पर लिख कर दिया जाता है। ऐसे में संख्या में फेरबदल हो जाता है। ओएमआर शीट पर दर्ज होने से यह डाटा ऑनलाइन हो जाएगा और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।

नकलचियों का और कोर्ट केस वालों का अलग ब्योरा

एग्जाम कंट्रोलर एसके शुक्ला ने बताया कि ओएमआर शीट में चार कैटेगरी होंगी। पहली कैटेगरी में उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्या, दूसरी कैटेगरी में अनुपस्थिति, तीसरा कैटेगरी में यूएफएम यानी नकलचियों की संख्या और कोर्ट केस या अन्य कैटेगरी के स्टूडेंट्स की संख्या होगी। इस सटीक डाटा हमारे पास फीड हो जाएगा। इस व्यवस्था जो स्टूडेंट्स नकल आदि में पकड़े जाते हैं वह अपना नाम हटवाने की हेरफेर भी नहीं कर पाएंगे। उनका ऑनलाइन डाटा पहले से यूनिवर्सिटी के पास होगा।