न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 503 रन बनाए हैं.

मैच के दूसरे दिन  पहली पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें ट्रैंड बोल्ट ने विलियंसन के हाथों कैच आउट कराया.

पारी लड़खड़ाई

दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा. उन्हें बोल्ट ने कैच आउट करवाया. विजय केवल एक रन ही बना पाए.

विस्फोटक बल्लेबाज़ विराट कोहली चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें साउथी ने फल्टन के हाथों कैच आउट करवाया.

चौथा विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा. उन्हें 26 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वागनर ने बोल्ड किया. विजय ने 60 गेदों का सामना किया और पाँच चौके लगाए.

मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होते समय  भारत ने 39 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 130 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 67 रन और आजिंक्य रहाणे ने 23 रन बना कर क्रिज़ पर जमे हुए थे.

इसके पहले न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 503 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से ईशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 33.4 ओवर की गेंदबाज़ी की और 134 रन देते हुए छह विकेट हासिल किए थे.

ज़हीर ख़ान को दो, मोहम्मद शामी को एक और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला था. हालांकि मैच में बारत को अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन टीम उसका फ़ायदा नहीं उठा पाई.

भारत ने न्यूज़ीलैंड के तीन विकेट 30 रन पर ही चटका दिए थे. लेकिन केन विलियम्सन और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने पारी को संभाल लिया था.

कप्तानी मैकमुलम ने 224 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 307 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में मैकमुलम ने 29 चौके और पाँच छक्के लगाए. विलियम्सन न्ज़ीलैंड के दूसरे सबसे सफल  बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 113 रन की पारी खेली.

International News inextlive from World News Desk