ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन शेन वाटसन ने साफ किया कि उनकी टीम 22 फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंडियन स्पिनरों के अगेंस्ट अटैकिंग रवैया अपनाएगी.

पीटरसन की तर्ज पर देंगे जवाब

वाटसन से पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी इंग्लैंड के केविन पीटरसन की तरह खेलेंगे, उन्होंने कहा, बेशक. आपको स्पिनरों के अगेंस्ट इस तरह से आक्रामक रवैया अख्तियार करना होगा, जिससे कि वह लय हासिल नहीं कर पाएं. आपको स्पिनरों और तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाना होगा. यहां जो फॉरेन प्लेयर सक्सेसफुल रहे हैं, उन्होंने ऐसा किया. पीटरसन स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं और निश्चिततौर पर वह स्पिनरों के अगेंस्ट काफी अटैकिंग बैटिंग करते हैं.

हालात से रूबरू होना जरूरी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंडिया ए के अगेंस्ट 84 रन बनाने वाले वाटसन ने कहा कि हमें में भी यहां अधिक से अधिक सफलता हासिल करने के लिए यह स्ट्रेटजी अपनानी होगी. वाटसन का मानना है कि दूसरा अभ्यास मैच समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएगी. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर भारतीय परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजी के अगेंस्ट बैटिंग करना आसान नहीं है. इसलिए हम 2 प्रेक्िटस मैच खेल रहे हैं ताकि पहला टेस्ट मैच शुरू होने तक प्लेयर परिस्थितियों से अवगत हो जाएं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk