सिडनी (एएफपी)। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट भले ही काफी लोकप्रिय हो मगर कोरोना के चलते इस देश में फिलहाल सभी क्रिकेट मैच स्थगित कर दिए गए हैं। इंटरनेशनल मैच तो पहले से बंद थे मगर अब घरेलू मैचों पर भी प्रतिबंध लग गया। यहां की घरेलू शेफील्ड शील्ड को मंगलवार को बंद कर दिया गया।

सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने सिफारिश की कि सभी क्रिकेट संस्थानों को बंद कर देना चाहिए और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा, "हमारे शेष सीजन को प्रभावी रूप से रद्द करके, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दे के दौरान प्रशंसकों, खिलाडिय़ों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभा रहा है। ये कठिन निर्णय हैं, लेकिन परिस्थितियों में सही हैं।"

ऑस्ट्रेलिया में तेजी से फैल रहा वायरस

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कोरोनोवायरस के लगभग 400 मामलों की पुष्टि की है, जिनमें पांच की जान जा चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन अपने यहां इस बीमारी से बचाव के लिए पर्याप्त कदम उठा रहा। ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का कहना है, जो भी व्यक्ति बाहर से उनके देश में आया है, वो 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहे ताकि अगर किसी को कोरोना वायरस है तो यह अन्य लोगों में न फैले। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पीएम की यह योजना कितनी कामगर साबित होगी, यह तो बात में पता चलेगा मगर उनके देश के ही इंटरनेशनल क्रिकेटर एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने सवाल खड़े किए कि यह कैसे पता चलेगा कि सभी ने सेल्फ आइसोलेशन किया है।

दुनिया में 7 हजार से ज्यादा मौतें

दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा बढता जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या सोमवार को 7,000 के पार हो गई। worldometers.info के अनुसार, दुनिया भर में मौतों की कुल संख्या 7,071 दर्ज की गई। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक विश्व स्तर पर अब तक 179,814 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk