इंडियन बैट्समैन और टेस्ट टीम कैप्टन भी विराट कोहली के अगेंस्ट करेंट टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने अभी तक जितनी भी प्लानिंग की, आमतौर लगभग सब फेल हो गईं. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बोलर्स को टारगेट करते हुए अब तक तीन टेस्ट मैच में 83.2 के एवरेज से 499 रन बना डाले हैं. ऑस्ट्रेलिया का टुअर करने वाली किसी भी टीम के बैटसमैन का यह सेकेंड बेस्ट परफार्मेंस है. इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने 2011-12 के एशेज टूर परपांच टेस्ट में 127.6 के एवरेज से 766 रन बनाए थे. सबसे इंर्पोटेंट बात यह है कि कोहली ने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के मेन बॉलर मिशेल जॉनसन को टारगेट करके रन बटोरे हैं.

लास्ट इयर इंग्लैंड की टीम इसी जॉनसन को खेलने में पूरी तरह से फ्लॉप रही थी, ऐसे में इंडियन टीम के लिए भी जॉनसन को सबसे बड़ा थ्रेट बताया जा रहा था, लेकिन कोहली ने न केवल जॉनसन के अगेंस्ट वर्ड वॉर में ब्रेवली फेस किया बल्कि उनकी गेंदों पर भी क्रुअलटी से अटैक किया. उन्होंने जॉनसन की 157 गेंदों पर 92.4 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को कंट्रोल करने और उन्हें सस्ते में आउट करने के लिए सब कुछ किया, लेकिन उन्हें अब मक सक्सेज नहीं मिली है. ऐसे में अब वे यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि इंडियन टेस्ट टीम का ये न्यूली अप्वाइंट कैप्टन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खुद ही कोई ऐसी मिस्टेक कर दे की उन्हें उनका विकेट इजीली मिल जाए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk