सफलता लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की तरह

मुंबई के उपनगर मलाड के एक चॉल में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहने वाली 24 वर्षीय प्रेमा ने मंगलवार को कहा, 'इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में देशभर में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहने की बात सुनकर मैं काफी खुश हूं.' इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया द्वारा पिछले साल नवंबर में आयोजित की गई इस परीक्षा के नतीजे गत सोमवार को जारी किए गए थे. प्रेमा ने कहा, 'यह सफलता मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की तरह है. सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता. मेहनत की सफलता की कुंजी है.

प्रेमा के भाई ने भी पास की सीए परीक्षा

प्रेमा का परिवार मूलरूप से तमिलनाडु से ताल्लुक रखता है. उसका परिवार पिछले सात साल से मुंबई में रह रहा है, जहां उनके पिता जयकुमार परिवार का खर्च चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाते हैं. प्रेमा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 800 में से 607 अंक हासिल किए हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को देती है और भविष्य में उन्हें एक संपन्न जिंदगी देना चाहती है. प्रेमा के 22 वर्षीय भाई ने भी उसके साथ सीए की परीक्षा पास कर ली है. प्रेमा ने इससे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने के दौरान 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

National News inextlive from India News Desk