बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही

अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान ने अब तक 200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इस तूफान से पर्वतीय क्षेत्र में बसे इलाको में जानमाल की भारी हानि हुई है. आपदा राहत टीमें बुलडोजर और अन्य मशीनों की मदद से बर्फ हटाने की कोशिश कर रही हैं जिससे पंजशीर घाटी में फसे लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके. बर्फबारी के चलते इस क्षेत्र के गांव से संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

हेलीकॉप्टर से बांटी गई खाद्य सामग्री

अफगानिस्तान सरकार ने लगभग 4 आर्मी हेलीकॉप्टर्स की मदद से बर्फ में फसे लोगों को गर्म खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है. पिछले मंगलवार से शुरु हुए तूफान के बाद अब पहली बार गर्म खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है. इस तूफान से सैकड़ों घर और आवासीय भवन तबाह हो गए हैं.

पहले कब आए ऐसे तूफान

इससे पहले वर्ष 2012 में आए एक भयानक बर्फीले तूफान ने अफगानिस्तान को हिला कर रख दिया था. इस तूफान में 201 लोगों की मौत हुई थी. इसके पहले साल 2010 में सिलसिलेवार ढंग से 36 बर्फीले तूफान आए थे जिनमें 172 लोगों की मौत हुई थी. इससे पूर्व 2009 में आए एवलांच में 10 लोगों की मौत हुई थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk