कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आज अपना 38वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान एक एफएम चैनल में बतौर रेडियो जाॅकी काम करते थे। वहां से उठकर वह टीवी में आए और साल 2004 में एमटीवी रोडीज (2003) के दूसरे सीजन में भाग लिया और शो के विजेता बने। एमटीवी रोडीज (2003) के दौरान आयुष्मान को जो काम सौंपा गया था, वह था स्पर्म डोनेशन। आठ साल बाद, उन्होंने विक्की डोनर (2012) नामक एक फिल्म की, जिसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई।

जिस शो से रिजेक्ट उसी में बने जज
आयुष्मान ने रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज (2004) के पहले सीजन में भाग लिया था, लेकिन जजों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। 10 साल बाद उन्हें उसी शो में जज बनने का निमंत्रण मिला।

टीवी शो में किया काम
आयुष्मान ने टेलीविजन शो कयामत (2007) और एक थी राजकुमारी में छोटी भूमिकाएँ निभाईं। वर्ष 2002 में, आयुष्मान पहली बार टेलीविजन पर दिखाई दिए जब उन्होंने म्यूजिकल रियलिटी शो चैनल वी पॉपस्टार में भाग लिया।

ट्रेन में गाना गाकर मिले पैसे
अपने कॉलेज के दिनों में, आयुष्मान अपने दोस्तों के साथ पश्चिम एक्सप्रेस नामक ट्रेन में चढ़ते थे और गाने गाते थे। बदले में यात्री उन्हें और उनके दोस्तों को पैसे देते थे।

धर्मा प्रोडक्शंस से रिजेक्टेड
मुंबई में एक अभिनेता के रूप में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, करण जौहर ने उनसे एक पुरस्कार समारोह में मुलाकात की और उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शंस का लैंडलाइन फोन नंबर दिया। आयुष्मान ने कुछ काम मिलने की उम्मीद से नंबर पर कॉल किया, मगर फोन पर उन्हें बताया गया कि करण सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं।

फिर कमाया नाम
खैर काफी मेहनत करने के बाद आयुष्मान ने लीक से हटकर फिल्में चुनीं और हिट साबित हुए। 2015 में, खुराना ने शरत कटारिया द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा दम लगा के हईशा में भूमि पेडनेकर के साथ अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने मेरी प्यारी बिंदु (2017), बरेली की बर्फी (2017), और शुभ मंगल सावधान (2017) में काम किया। उन्होंने ब्लैक कॉमेडी अंधाधुन और कॉमेडी-ड्रामा बधाई हो में अभिनय किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk