RANCHI: राज्य भर के प्राइवेट बीएड कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन पसोपेश में हैं कि आखिर वे इन सीटों पर एडमिशन कैसे लें। इसे देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से उनके अधीन बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों की पूरी जानकारी 24 अगस्त तक भेजने को कहा है। यूनिवर्सिटी की इस पहल के बाद खाली पड़ी सीटों पर दोबारा एडमिशन की उम्मीद बढ़ी है।

आरयू ने की थी काउंसिलिंग

बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए पहली बार एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन झारखंड कंबाइंड कंपिटीटिव एग्जाम बोर्ड द्वारा किया गया था। इसकी काउंसिलिंग की जिम्मेवारी रांची विवि प्रशासन को सौंपी गई थी। 28 जून को काउंसिलिंग समाप्त हो गई थी। इसके बाद भी ज्यादातर कॉलेजों द्वारा एडमिशन की रिपोर्ट नहीं भेजी गई। आरयू प्रशासन ने राज्य के सभी विवि से 24 अगस्त तक बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों की कैटेगरी वाइज लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस संबंध में बुधवार को प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ पीके वर्मा द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डॉ वर्मा ने बताया कि लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए सभी विवि के डीएसडब्ल्यू को फारमेट उपलब्ध कराया गया है।