'झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ'
राजधानी में योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि आटा नूडल्स लांच किया। पतंजलि ने आटा नूडल्स की टैग लाइन 'झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ' दी है। आटा नूडल्स की कीमत 15 रुपये रखी गई है। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक को भी लॉन्च किया। लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के उत्पादों में आध्यात्म और आधुनिकता का संगम है। यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है। बताते चलें कि पतंजलि, बेबी प्रोडक्ट्स को बहुत जल्द बाजार में उतारने की तैयारी में है।

गरीब बच्चों को कराई जाएगी पढाई
बाबा रामदेव ने बताया कि नूडल्स की बिक्री से प्राप्त रकम गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया बहुत जल्द ही ऑयल फ्री नूडल्स भी बाजार में उपलब्ध होगा। योगगुरु रामदेव ने कहा कि आटा नूडल्स को कड़े परीक्षणो के बाद बाजार मे उतारा गया है।

मैगी की ऑनलाइन बिक्री

स्नैपडील पर मैगी की बिक्री काफी जोरदारी से हो रही है। मैगी की वेल्कम किट 9 नवंबर से स्नैपडील पर पंजीकृत हो गई थी। जिससे सबसे खास बात तो यह है कि यह  60,000 वेल्कम किट्स महज 5 मिनट में ही बिक गए। इसकी बिक्री को देखकर ऐसा लगा जैसे लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था। कंपनी का कहना है कि इस शुरूआत के बाद अब कंपनी अपने नए बैच की ब्रिकी 16 नवंबर से शुरू करेगी। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के साथ मैगी को लेकर करार किया है। जिसके चलते मैगी अब ऑनलाइन काफी तेजी से बिक रही है। हालांकि मैगी को कई राज्यों से अभी ऑफलाइन यानी रिटेल में बेचने की इजाजत नहीं है। जिससे अभी साधारण दुकानों में उसके पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk