नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मालवीय नगर में सड़क किनारे एक छोटी सा ढाबा चला रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग इस समय काफी चर्चा में है। ये बुजुर्ग दंपत्ति इस छोटी सी दुकान से अपना गुजारा कर रहे। कल तक इनकी कमाई जहां 50-100 रुपये थी, आज यहां मीडिया वालों से लेकर खाने वालों का जमावड़ा लगा है। बाॅलीवुड सेलेबि्रटी भी बाबा के ढाबे की चर्चा कर रहे। आखिर ये बाबा का ढाबा रातों रात पाॅपुलर कैसे हो गया। इसके पीछे भी एक कहानी है।

कैसे चर्चा में आया बाबा का ढाबा
बाबा के ढाबे को पहली बार सोशल मीडिया पर लाने वाले यू-ट्यूब ब्लाॅगर गौरव वासन हैं। वासन ने बुधवार को बुजुर्ग दंपत्ति के इस छोटे से ढाबे का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, '80 साल के यह बुजुर्ग सबसे अच्छा मटर पनीर बेचते है। इन्हें हमारी मदद की बहुत जरूरत है।' वासन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। देखते ही देखते टि्वटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड करने लगा। यूजर्स अपने-अपने एकाउंट पर इसका वीडियो शेयर कराने लगे।

सेलेब्रिटी कर रहे हैं चर्चा
यह वीडियो इतना पाॅपुलर हुआ कि सेलेब्रिटी भी इसे शेयर कराने से पीछे नहीं रहे। यही नहीं उन्होंने अपने फैंस से बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने की भी बात कही। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली वालों दिल दिखाओ और इनकी मदद करो। जो भी इस ढाबे में खाने जाए मुझे तस्वीर भेजे, मैं उस पर एक प्यारा सा कमेंट करुंगी।' एक्ट्रेस निमरत कौर लिखती है, 'लोकल के लिए वोकल बनें,
इसे अपना अगला पड़ाव बनाओ! आपके पड़ोस में ऐसे कई अन्य लोग हैं, जहाँ भी आप हैं।'

मदद के लिए आगे आए लोग
एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, 'चलो उनकी मुस्कान वापस लाने में मदद करें ... हमारे पड़ोसी हुड विक्रेताओं को हमारी मदद की ज़रूरत है।' स्वरा भास्कर ने सभी को ऐसे छोटे व्यवसायों का समर्थन करने और #VocalforLocal बनने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, "दिल्ली, चलो बाबा का ढाबा पर मटर पनीर खाते हैं। मालवीय नगर में। #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk