- कोर्ट के आदेश पर करा दी परीक्षा

- नहीं किया गया है रिजल्ट डिक्लेयर

आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सात हजार बीएड विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। न्यायालय आदेश जारी होने के बाद भी बीएड परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। अब नवागत कुलपति से छात्रों को रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है।

सीधे दिया गया एडमिशन

विवि के बीएड नॉन काउंसलिंग के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। निजी कॉलेज संचालकों द्वारा विवि अधिकारियों की मिलीभगत से वर्ष 2013-14 के विद्यार्थियों को बिना काउंसलिंग के प्रवेश दे दिया गया। लेकिन, उक्त विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से वंचित रखा गया।

काउंसलिंग से प्रवेश वालों की हुई परीक्षा

काउंसलिंग वाले विद्यार्थियों की परीक्षा करा दी गई। विवि द्वारा परीक्षा नहीं कराने पर विद्यार्थी कोर्ट की शरण में चले गए। न्यायालय ने विवि को परीक्षा कराने के आदेश जारी किए। विवि ने आदेश का पालन करे हुए अलग से परीक्षा कराने को हरी झंडी दी। लेकिन, विवि द्वारा नॉन काउंसलिंग के सात हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को रोक दिया। स्टूडेंट्स ने पूर्व कुलपति एम। मुजम्मिल से मुलाकात कर परीक्षा परिणाम घोषित कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।