एक पोर्न वेबसाइट के इस आंकड़े के मुताबिक़ कनाडा को पीछे छोड़ते हुए भारत ने तीसरी जगह पाई है।

भारत के लोगों का तीसरा स्थान में ऐसे समय में आया है, जब सरकार ने पोर्न साइट्स पर लगाम कसने की कोशिश की है।

उधर, दुनियाभर में साल 2015 में चार अरब, 39 करोड़, 24 लाख, 86 हज़ार 580 घंटे पोर्न देखने में ख़र्च हुए।

भारत ने बनाया पोर्न देखने का नया रिकॉर्ड

एक पोर्न वेबसाइट के इस आंकड़े के अनुसार दुनिया भर के लोगों ने पोर्न देखने में इतना समय पहले कभी नहीं बिताया था।

'द नेक्स्ट' वेब की इस रिपोर्ट के अनुसार, औसतन दुनिया भर के लोगों ने किसी पोर्न साइट पर जाकर 12 वीडियो देखे।

पोर्न देखने वालों में 41 फ़ीसदी के साथ अमरीकी पहले नंबर पर रहे।

इस कड़ी में ब्रिटेन दूसरे नंबर और कनाडा को पछाड़ते हुए भारत तीसरे नंबर पर रहा।

फिलीपींस के लोगों ने साल भर में औसतन 12 घंटे से ज़्यादा समय पोर्न देखने में लगाया।

क्यूबा के लोगों ने इसके लिए पांच मिनट से कुछ ज़्यादा समय लगाया।

2015 में जो शब्द इस पोर्न वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया वह था, लव।

मज़ेदार बात यह है कि फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भी लव शब्द 2015 में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk