विशेष वर्जन लॉन्च

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में यूट्यूब के शौकीनों के लिए एक बड़ी पहल हुई है। यहां पर वीडियो शेयर करने वाली वेबसाइट यूट्यूब पर तीन साल से लगा प्रतिबंध अब पूरी तरह से हट गया है। इस संबंध में पाकिस्तान के टेलिकॉम नियामक का कहना है कि यह एक बड़ी पहल है। काफी समय से इसे चालू करने की मांग हो रही थी। जिसमें अब यूट्यूब की पेरेंट कंपनी गूगल ने पाकिस्तान के लिए इसका विशेष वर्जन लॉन्च किया है। जिससे अब यूट्यूब पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। हालांकि इसके साथ ही उसने साफ किया है कि यूट्यूब के इस संस्करण में पोस्ट किए जाने वाले वीडियो कॉन्टेंट पर सरकार की पूरी नजर रहेगी। जिससे कि कोई गड़बड़ी न होने पाए।

शहरों में हिंसा भड़की

सरकारी संस्थाएं इसे पूर्णरूप से फिल्टर कर पाएंगी। वहीं इस संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय ने भी खुशी जताई है। उसका कहना है कि यूट्यूब के नए संस्करण के अंतर्गत पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) इस पर से कुछ फिल्टर करने के लिए कह सकता है। जिसमें आपत्तिजनक सामग्रियां शामिल होंगी। बताते चलें कि पाकिस्तान में करीब 3 साल पहले पाक में इस पर बैन लगा था। सितंबर 2012 में यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी फिल्म 'इनोसेन्स ऑफ मुस्लिम्स अपलोड की गई थी। इस दौरान पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद से इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk