चेपक स्टेडियम में आज के मुकाबले में गेल, कोहली और मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम में और गर्मजोशी ला दिया. दो बड़े अर्धशतकों के दम पर बेंगलूर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाए. बेंगलूर का यह स्कोर टूर्नामेंट में अब तक का सबसे विशाल स्कोर है. गेल [68, 35 गेंद, 2 चौका व 6 छक्का], कोहली [57 रन, 45 गेंद, 5 चौका व 2 छक्का] के अलावा अग्रवाल [45 रन, 26 गेंद, 5 चौका व 3 छक्का] ने भी उम्दा पारी खेली.

 बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और प्लेसिस ने बढि़या शुरुआत दिलाते हुए 6.5 ओवर में 56 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन 15 गेंदों में 11 रन बनाने के बाद विजय मुरलीधरन की गेंद पर काट एंड बोल्ड हो गए. इसके बाद सुरेश रैना ने प्लेसिस का बखूबी साथ देते हुए रन गति को और तेज करने की कोशिश करते हुए तीन चौका व एक छक्का जमाया लेकिन मुरलीधरन की गेंद पर एक और छक्का मारने के प्रयास में सीमा रेखा के पास भटकल के हाथों लपके गए.

 प्लेसिस ने एक मोर्चा संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना पचासा पूरा किया और टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. इस बीच कप्तान धौनी ने भी कुछ अच्छे शाट लगाए. मुरलीधरन ने ही प्लेसिस को भी कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk