इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Bank Holidays in August 2023: अगस्त मंथ में बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो पहले बैंक की हॉलीडेज लिस्‍ट देखकर प्‍लानिंग जरूर कर लें, ताकि आपके फाईनेंशियल वर्क न रुकें और छुट्टी होने से पहले आप अपने काम निपटा लें। दरअसल, अगस्‍त माह में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि ये हॉलीडेज अलग-अलग स्‍टेट और बैंकिंग जोन के हिसाब से चेंज होते रहते हैं। बता दें कि इनमें सेकेंड और फोर्थ सेटरडे के अलावा संडे भी शामिल हैं।

अगर आप बैंक एम्प्लाईज है तो मंथ एंड में आप कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं क्योंकि 26, 27, 28, 29, 30, 31 अगस्त आपको लगातार छुट्टी मिल सकती है, लेकिन इसके लिए भी आपको पहले लिस्‍ट चेक करनी पड़ेगी।

ये है हॉलीडे लिस्‍ट

6 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: तेंदोंग ल्हो रम फात- सिक्किम राज्य में बंद
12 अगस्त: दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
13 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस- पूरे देश में बैंक बंद
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (शहंशाही)- महाराष्ट्र में बैंक बंद
18 अगस्त: श्रीमत्ना शंकरदेव तिथि- असम में बैंक बंद
20 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 अगस्त: चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: ओणम- केरल में बैंक बंद
29 अगस्त: थिरुवोणम-केरल में बैंक बंद
30 अगस्त: रक्षाबंधन (राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक बंद रहेंगे )
31 अगस्त: रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol ( उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी )

करेंगे ऐसा तो नहीं होगी परेशानी

हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का बेनिफिट ले सकते हैं और घर बैठे बैंक से जुड़े ज्‍यादातर काम निपटा सकते हैं। यह सर्विस 24 घंटे चालू रहती है।

Business News inextlive from Business News Desk