ऐसी है जानकारी

जानकारी के अनुसार लंबे समय से चली आ रही बैंक कर्मियों की अवकाश संबंधी मांग अब आखिरकार पूरी हो चली है। पहली सितंबर से उनकी मांग को अमल में ले आया गया है। इसको लेकर बताया गया है कि पहली सितंबर से सरकारी बैंकों में माह के दूसरे व चौथे शनिवार को अब अवकाश रहेगा। वहीं इस आदेश के साथ एक और बड़ा आदेश सामने आया है। वो ये कि अब पहले व तीसरे शनिवार को आधे दिन काम करने के बजाए पूरा दिन काम होगा।

नहीं मिलेगा हाफ-डे

इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने अपनी ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) और ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज  एसोसिएशन (एआइबीईए) की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार कुल मिलाकर अब बैंक कर्मियों के लिए हाफ-डे जैसी चीज का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। इसके बजाए महीने में दो छुट्टियां दे दी गई हैं।

अगर पड़ा पांचवा शनिवार तो...

फिलहाल सरकारी और निजी बैंकों में शनिवार को 'हाफ डे' की व्यवस्था लागू है। ऐसे में नियम के अनुसार आधे दिन के बाद आम लोगों से जुड़े कार्य नहीं होते हैं। वहीं अब इस नई व्यवस्था के तहत महीने में पांचवा शनिवार पड़ने पर भी बैंकों में पूरा दिन काम होगा। गौरतलब है कि सार्वजनिक बैंकों में देश भर में करीब 10 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk