आप हैं. मैन ऑफ एक्शन

म्यामांर की राजधानी में दोनों नेता एक भव्य रात्रिभोज के दौरान मिले. इस रात्रिभोज का आयोजन म्यामांर के राष्ट्रपति थीन सीन की ओर से आसियान और पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए विश्व नेताओं के लिए किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने रात्रिभोज के बाद ट्वीट किया है कि राष्ट्रपति ओबामा ने इस रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया, कहा कि आप मैन ऑफ एक्शन हैं. रात्रि भोज औपचारिक वार्ता शुरू होने से पहले अनुकूल माहौल बनाने में सहायक होगा. आसियान देशों के साथ वार्ता के लिए नरेंद्र मोदी म्यांमार पहुंचे हैं. भारत-आसियान के बीच 12वीं बैठक होनी है. प्रधानमंत्री गुरुवार को ईस्ट एशिया समिट में भी हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.

मोदी ने कहा थ्ौंक्स

इस संक्षिप्त मुलाकात के दौरान ओबामा ने मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी को काम करने वाला नेता बताया. मोदी को मैन ऑफ एक्शन कहते ही मोदी ने थैंक्स कहकर अभिवादन किया. भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की छह माह में यह दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले व्हाइट हाउस में 29 सितंबर को शिखर स्तर की वार्ता की पूर्व संध्या पर ओबामा ने मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया था. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी की मेजबानी करते हुए उनसे गुजराती भाषा में पूछा था कि 'केम छो?' (आप कैसे हैं).

International News inextlive from World News Desk