इस सेशन की पहली हार

स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी के बगैर खेल रहे बार्सिलोना को स्पेनिश फुटबॉल लीग में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. स्पेनिश लीग में मौजूदा चैंपियन की इस सेशन में यह पहली हार है. अप्रैल 2012 के बाद यह पहला मौका है जब बार्सिलोना को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. इससे पहले बार्सिलोना को पिछले सप्ताह चैंपियंस लीग मैच में नीदरलैंड्स के क्लब अजाक्स ने हराया था.  

सिर्फ तीन points का बचा है डिफ्रेंस

रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में इकेर मुनइयान ने बिलबाओ के लिए एकमात्र गोल 20वें मिनट में किया. मेसी के अलावा इस मैच में सर्गियो बुस्क्वेट्स, दानी एल्वेस और विक्टर वाल्देज भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इस हार के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना (40) और तीसरे स्थान पर चल रहे रीयल मैड्रिड (37) के बीच सिर्फ तीन अंकों का अंतर ही रह गया है. दिन के अन्य मुकाबलों में वेलेंसिया ने ओसासुना को 3-0 से मात दी, जबकि रीयल बेटिस और रायो वालेकेनो के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा. सेविला ने ग्रेनाडा को 2-1 से पराजित किया.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

inextlive from News Desk