आवंला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के सामने महानगर मंत्री और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष में मारपीट

BAREILLY:

भाजपा की पहली टिकट लिस्ट बरेली में पार्टी के अंदर ही फूट कराने की बड़ी वजह बनती दिख रही है। लिस्ट में नाम न होने से जहां अन्य दावेदार नाराज हैं, वहीं पार्टी के खिलाफ बगावत भी खुलकर सामने आ रही है। दो दिन पहले ही आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के सामने महानगर व जिला अध्यक्ष के बीच हुई तीखी नोंक झोंक की घटना शांत भी न हुई थी कि फ्राइडे को एक बार फिर पार्टी के दो बड़े नेता सांसद के सामने ही झगड़ पड़े। सांसद टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता डॉ। राघवेन्द्र को मनाने उनके घर पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं के मुताबिक इस बीच पार्टी के महानगर मंत्री व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के बीच बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई। बमुश्किल सांसद ने दोनों को शांत कराया। विवाद बढ़ने पर सभी पदाधिकारी मौके से चले गए।

बढ़ती जा रही बगावत

बिथरी चैनपुर विधानसभा से डॉ। राघवेंद्र शर्मा को उम्मीदवार बनने की उम्मीद थी। लेकिन टिकट नहीं मिल पाया। इससे उनके समर्थकों में नाराजगी है। डॉ। राघवेन्द्र को शांत करने के लिए आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य व उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य उनके आवास पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसी दौरान महानगर मंत्री शैल उपाध्याय भी पहुंच गए। और नाराज हो गए। महानगर मंत्री ने पैसे समेत तमाम आरोप क्षेत्रीय कमेटी पर लगा दिए। इससे दोनों पक्षों में गर्मागर्मी हो गई और हर्षवर्धन आर्य व महानगर मंत्री दोनों आमने सामने आ गए। पूरे मामले में जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि उन्हें झगड़े की जानकारी नहीं है।

--------------------------