कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bawaal Review: फिल्म छिछोरे के डायरेक्टर नितेश तिवारी फिर से एक बार धमाल फिल्म लेकर आ चुके हैं। वो अपनी हर फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक काफी स्ट्रांग मैसेज सबके सामने जरूर लाते हैं। इस फिल्म का नाम है 'बवाल', जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर वरुण धवन एक साथ नजर आए। ये फिल्म आज यानी 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई। पहले ये फिल्म 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, पर मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया। बता दें, 5 जुलाई को इस फिल्म 'बवाल' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे लगातार कई तरह के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि वरुण एक हिस्ट्री टीचर होते हैं और जान्हवी उनकी वाइफ। बाद में, देखते ही देखते फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 से जुड़ जाती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म बवाल में एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि अज्जू भैया उर्फ अजय दीक्षित (वरुण) एक हिस्ट्री टीचर होते हैं और निशा दीक्षित (जान्हवी) उनकी वाइफ। अज्जू को दिखावा करने का बहुत शौक होता है। एक दिन वो अपने एक स्टूडेंट को थप्पड़ मार देता है। वो स्टुडेंट कोई और नही बल्कि विधायक (मुकेश तिवारी) के बेटा होता है। अज्जू की इस हरकत के बाद उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया जाता है। हालांकि, इस दौरान उसे वर्ल्ड वॉर 2 के बारे में बच्चों को पढ़ाना होता है। जिसके बाद वो यूरोप की ट्रिप प्लान करता है और वर्ल्ड वॉर 2 के घटनास्थल पेरिस, नारमैंडी, एम्‍सटर्डम, बर्लिन, आशिवत्‍ज जाता है। वहां से आने के बाद वो बच्चों के उन सब चीजों के बारे में डिटेल में पढ़ाता है। ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk