•Should boys get their eyebrows plucked?

लडक़ों का आईब्रोज सेट करवाना अब कॉमन बात है. इससे आप अपना लुक एन्हैंस कर सकते हैं. अगर ब्रोज बहुत ज्यादा घनी और आपस में जुड़ी हैं तो दोनों ब्रोज के बीच के हेयर्स और एक्स्ट्रा हेयर्स रिमूव किए जाते हैं. उसी तरह अगर एक आईब्रो ज्यादा हेयरी है और दूसरी कम है, तो थ्रेडिंग वगैरह की हेल्प से दोनों को बराबर करवाया जा सकता है.

•Is shaved chest necessary for metro sexual look?

काफी हद तक ये पसंद पर डिपेंड करता है. वैसे इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रेजेंट ट्रेंड, हाइजीन और पर्सनैलिटी तीनों के लिहाज से शेवेन चेस्ट इन ट्रेंड है. वैसे अगर चेस्ट पर बहुत ज्यादा बाल हों तो उनसे मोह ना ही करें तो बेहतर है.

•Options for those who don't want to go clean shave?

ब्यूटी एक्सपर्ट अनवर कहते हैं, ‘वैसे तो आजकल क्लीन शेव विद शॉर्ट हेयर्स फैशन में हैं. फिर भी अगर आप क्लीन शेव्ड ना होना चाहें तो फ्रेंच कट से डिफरेंट एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं.’

•Rough & tough look is out & soft look is in

एक वक्त था जब रफ-टफ लुक काफी पसंद किया जाता था मगर अब सॉफ्ट लुक इन ट्रेंड है. टॉल, डार्क एंड हैंडसम के साथ ही फेयर एंड हैंडसम लुक भी इन है. इसका मतलब ये नहीं कि सांवले लडक़े कॉम्प्लेक्स में आ जाएं, बस अपनी स्किन की केयर करें जिससे उस पर ग्लो बना रहे.

•Guys can opt lip gloss

जनरली ब्वॉयज लिप कलर नहीं बल्कि लिप ग्लॉस यूज करते हैं. इससे लिप्स पर शाइन आ जाती है. स्पेशल ओकेजंस पर इन्हें अप्लाई किया जा सकता है, वैसे ये आपकी च्वॉइस पर डिपेंड करता है.

What turns off gals?

•Hairy look:

‘गल्र्स लाइक नैचुरल लुक!’  हैलो, ये फंडा पुराना हो गया. चेस्ट हेयर रखने के बारे में सोच रहे हैं? जब तक आप माचोमैन नहीं हैं, भूल जाइए कि लड़कियों को ये कूल लगेंगे. फिंगर्स, अंडरआम्र्स और चेस्ट पर ज्यादा बाल उनके लिए टर्नऑफ्स हैं.

•Dirty nails

स्टाइलिश वॉच सेलेक्ट करने का टाइम है और नेल्स साफ करने का नहीं! ये लॉजिक गल्र्स को तो हजम होने से रहा. मैनिक्योर नहीं करवाना चाहते हैं तो घर पर तो टाइम दे ही सकते हैं ना!

•Smelly socks

बॉडी परफ्यूम में नहाई हुई लेकिन सॉक्स निकालते ही हालत ये कि सामने वाले को नाक बंद करनी पड़ जाए तो समझ लीजिए आपके लुक्स पर की गई सारी मेहनत बेकार हो गई. परफ्यूम कितना भी डाल लें उनकी स्मेल छिपने से रही. कभी-कभी उन्हें धोने में कोई बुराई तो नहीं!

•Strong perfume

कोई परफ्यूम बहुत महंगा है? उसे बड़ी मुश्किल से ढूंढ़ा है? तो इससे किसी को क्या. इसका मतलब ये तो नहीं कि उससे नहा लिया जाए. डूड, वो लिमिटेड यूज के लिए हैं. हां, इसका मतलब ये भी नहीं कि बॉडी ओडर पर ध्यान ना दिया जाए. स्टाइलिश टी-शर्ट का लुक कितना भी अच्छा हो, बॉडी से पसीने की बदबू सारी मेहनत पर पानी फेर देगी.