बीफ पार्टी को बताया जा रहा जिम्मेदार
देश में चल रहे बीफ विवाद के एक नए मामले में जम्मू और कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद पर काली स्याही फेंकी गयी है। इसके बाद पुलिस ने मौके से देवेंद्र उपाध्याय व दीपक शर्मा को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक वह जम्मू-कश्मीर भवन के सामने धरने पर बैठे थे। विधायक रशीद विवादों में तब आए जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट द्वारा राज्य में बीफ पर प्रतिबंध लगा देने के बाद बीफ पार्टी देकर इसका विरोध किया था। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में उनकी पत्रकार वार्ता ऊधमपुर में दो ट्रक ड्राइवरों की भीड़ द्वारा निर्मम पिटाई के मामले को लेकर थी। घटना से पहले पत्रकार वार्ता में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह मटन व चिकन के साथ बीफ का सेवन नहीं करते। बीफ पार्टी का आयोजन इसलिए किया गया था, क्योंकि किसी भी संस्था को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। 

J and K MLA Abdule Rashid

हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने घटना को दिया अंजाम
रशीद पत्रकार वार्ता के बाद टीवी पत्रकारों को बाइट दे रहे थे, तभी दो युवक गौ माता का अपमान, नहीं सहेगा हिंदूस्तान का नारा लगाते हुए हाल में दाखिल हुए और बाल्टी में भरी काले रंग की स्याही और मोबिल ऑयल को उनके ऊपर उड़ेल दिया। स्याही की कुछ छींटे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और पत्रकारों पर भी पड़े। पकड़े गए दोनों आरोपी हिंदू सेना के कार्यकर्ता बताए गए हैं।

देश में हिंदू तालिबान कह प्रधानमंत्री को बनाया निशाना
हमले के बाद रशीद प्रेस क्लब से बाहर जाने को तैयार नहीं थे। काफी देर बाद वह माने। बाद में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान कश्मीरियों के साथ क्या करता है, ये दुनिया को पता चलना चाहिए। आज का हिंदुस्तान मोदी का हिंदुस्तान है, गांधी का हिंदुस्तान नहीं है। उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि पाकिस्तान में तालिबानीकरण है, आज देखिए, हिंदुस्तान में क्या हो रहा है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk