-पीएम के आने से पहले नेताओं ने छोड़े शब्दों के बाण

PRAYAGRAJ: देश का चौकीदार ईमानदार है और राहुल गांधी है। यह जुमला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अंदावा के मंच से उछाला तो पांडाल में तालियां गूंज उठीं। भाजपा मंत्री की ओर से यह राहुल गांधी के तंज 'चौकीदार चोर है' का जवाब था। पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर पहुंचने से पहले तमाम नेताओं और सांसद विधायक ने अपने भाषण का जादू बिखेरा। हालांकि महफिल लूटने में सांसद श्यामाचरण गुप्ता सफल रहे। उन्होंने अपने छोटे और तेज तर्रार भाषण में जनता से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

इन्होंने भी रखी अपनी बात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि जनसभा में आए बुजुर्ग हमें आशीर्वाद दीजिए कि मोदी दोबारा देश के पीएम बनें। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हजारों करोड़ के कार्य हुए हैं और जनता को पिछले और इस कुंभ में अंतर समझ में आ जाएगा। कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पिछली सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया था। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत टाप फाइल शक्तिशाली देशों में शामिल हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कि भाजपा की सोच अंतिम व्यक्ति और अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर तीखा व्यंग्य भी किया। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि जनता को मोदी जी को दोबारा पीएम बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने देश में विकास की धारा बहाई है।