बीजिंग (राॅयटर्स)। नियमों में ढील देने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को मास्क पहने हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मास्क से वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना था कि वे सामाजिक दबाव में मास्क पहनने पर मजबूर हैं। काओ सरनेम वाली बीजिंग निवासी 24 साल की एक युवती ने कहा कि वह चाहता है कि मास्क उतार दें लेकिन यह देखना पड़ेगा कि क्या दूसरे बिना मास्क के मुझे देखना पसंद करेंगे। क्योंकि उन्हें आशंका है कि लोग बिना मास्क के उन्हें देखकर डर जाएंगे।
दूसरी बार मिली मास्क पहनने से छूट
मास्क पहनने को लेकर नियमों में बीजिंग ने राजधानी में दूसरी बार छूट दी है। बीजिंग म्यूनिसिपल सेंटर फाॅर डीसीज कंट्रोल ने कहा था कि अप्रैल के अंत से नागरिक बिना मास्क के बाहर निकल सकते हैं। हालांकि जून में शहर के दक्षिण हिस्से में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद इस आदेश काे वापस ले लिया गया था। चीन में पिछले पांच दिनों से संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने सफलतापूर्वक बीमारी पर काबू पाया है।

International News inextlive from World News Desk