बेंगलुरू (आईएएनएस/पीटीआई)। भारत में संचालित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) अाैर भारतीय वायुसेना के बीच एक बड़ी डील हुई है। रक्षा मंत्रालय ने देश की रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर वायुसेना के लिए आकाश मिसाइल सिस्टम की सात स्क्वाड्रन खरीदने का करार किया है। आकाश मिसाइल सिस्टम के स्क्वाड्रन भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने से भारत और भी ज्यादा ताकतवर हो जाएगा।  

इन देशों के पास है मिसाइल को हवा में मार गिराने वाले हथियार

अनुबंध का कुल मूल्य 5,357 करोड़ रुपये

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बीईएल ने भारतीय वायुसेना के लिए आकाश मिसाइल प्रणाली के स्क्वाड्रन खरीदने के लिए नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह विशेष आधारभूत संरचना के साथ पूरी तरह से तैयार अनुबंध है।  कंपनी ने यह भी कहा कि इस अनुबंध का कुल मूल्य 5,357 करोड़ रुपये है। इन मिसाइलों को देश के अलग-अगल हिस्सों में तैनात किया जाएगा। बीईएल इस मिसाइल सिस्टम को तीन वर्ष के अंदर वायुसेना को सौंपेगा।

National News inextlive from India News Desk