चंडीगढ़ (एएनआई)। पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को पारंपरिक सिख समारोह में डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा शामिल थे। राघव चड्ढा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें मान दूल्हे बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक तस्वीर और शेयर की जिसमें वह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम को विवाह स्थल पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे, जो मान का चंडीगढ़ निवास था।

दूल्हा-दुल्हन के वेष में मान और गुरप्रीत
एक अन्य तस्वीर में, दूल्हा और दुल्हन दोनों, डॉ गुरप्रीत कौर, समारोह के दौरान पृष्ठभूमि में मौजूद अन्य उपस्थित लोगों के साथ हाथ जोड़कर एक साथ खड़े दिखाई दे रहे थे। राघव ने कैप्शन में लिखा, "वाहेगुरु जी आशीर्वाद बनाए रखें।" गुरप्रीत ने अपनी शादी में चमकीले लाल रंग का लहंगा पहना था। उसने अपने लुक को भारी सोने के गहनों के साथ पूरा किया जिसमें चूड़ियाँ, एक हार और माँग टीका शामिल था।

छह साल पहले हो चुका था तलाक
मान का अपनी पहली पत्नी से करीब छह साल पहले तलाक हो गया था। उनकी पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर और उनके बच्चे यूएसए में रह रहे हैं। सीएम की बेटी सीरत कौर मान (21) और बेटा दिलशान मान (17) इसी साल 16 मार्च को उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से आए थे।

National News inextlive from India News Desk