डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Bhai Dooj 2021 Dainik Panchang 6 Nov and shubh muhurat: पढ़ें शनिवार भाई दूज के दिन का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 06 नवंबर 2021 दिन- शनिवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:31:00
सूर्यास्तः- सायं 05:29:00

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने से और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं ।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- कार्तिक माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Bhai Dooj 2021 Wishes, Messages, Photos: खूब बढ़े भाई-बहन का प्‍यार, इसी संदेश और ग्रीटिंग्‍स के साथ शेयर करें भईया दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2021 Dainik Panchang 6 Nov and shubh muhurat

तिथिः- द्वितीया तिथि 07:46:00 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं।
नक्षत्रः- अनुराधानक्षत्र 07:56:00 तक तदोपरान्त विशाखा
नक्षत्र स्वामीः- अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनि देव जी हैं तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी है।
योगः- शोभन 10:02:00 तक तदोपरान्त अतिगंड

Weekly Horoscope 31 Oct-6 Nov: मीन राशि वाले रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे, कुंभ राशि वाले खुद को कमजोर महसूस करेंगे, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जाएं ।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 06:36:00 A.M से 07:58:00 A.M तक
राहुकालः- आज का राहु काल 09:20:00 A.M से10 :42:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”