कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bhai Dooj 2021 Puja Vidhi, Muhurat, Significance: भाई दूज का पर्व दीपावली के ठीक दो दिन बाद होता है। दिवाली के दो दिन बाद पड़ने वाला भाई दूज या भाई टीका पूरे भारत में लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने भाइयों के माथे पर टीका या तिलक लगाकर उनके लंबे और समृद्ध जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। इस दिन का उत्सव भी रक्षा बंधन के त्योहार के समान आपसी प्रेम का प्रतीक है। भाई दूज के दिन टीका कराने के बाद भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं।

Bhai Dooj 2021 का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल द्वितिया तिथि 5 नवंबर को रात 11 बजकर 14 मिनट से शुरू होगी और 06 नवंबर को शाम 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। इस तरह से द्वितीया तिथि 06 नवंबर दिन शनिवार को मानी जाएगी। इस दिन भाईयों को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 01बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 21 मिनट तक माना जा रहा है। मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाइयों को बहनों के घर पर जाकर टीका कराना चाहिए और उनके घर पर भोजन ग्रहण करना चाहिए।

Bhai Dooj 2021 Wishes, Messages, Photos: खूब बढ़े भाई-बहन का प्‍यार, इसी संदेश और ग्रीटिंग्‍स के साथ शेयर करें भईया दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2021 Puja Vidhi
इस दिन सुबह जल्दी उठें, स्नान करें और साफ या नए कपड़े पहनें इसके बाद पूजा की व्यवस्था करें। शुभ मुहूर्त में अनुष्ठान करना चाहिए। पूजा की शुरुआत भगवान गणेश का आह्वान करके करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेकर भाई को उत्तर-पश्चिम की ओर मुख करके दूसरी चौकी पर बैठाएं। अब अपने भाई के सिर को रुमाल से ढक दो। इसके बाद भाई के माथे पर टीका लगाएं और उन्हें नारियल दें। फिर आरती करें, अक्षत को उसके सिर पर रखें और उसे मिठाई खिलाकर अनुष्ठान समाप्त करें।

डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'