मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक अस्पताल में एक मरीज को उचित इलाज उपलब्ध नहीं कराने पर भीम सेना के सदस्याें ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही इन लोगों ने कथित ताैर पर चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जानकारी के मुताबिक कि संगठन के जिलाध्यक्ष उपकार बावरा ने गुरुवार शाम को कई लोगों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश किया और जिला अस्पताल में मरीज को उचित उपचार नहीं देने का विरोध किया। इस दाैरान वहां माैजूद सिक्योरिटी गार्ड आदि ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।

चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया

इस घंटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि भीम सेना के सदस्याें ने अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने भीम सेना नेता उपकार बावरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दाैरान उनके साथ माैजूद रहे अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। अधिकारी का कहना है कि अस्पताल में हुई इस घटना में आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 269, 270, 332, 504, 506 और धारा 51 और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

National News inextlive from India News Desk