Bhumika Chawla Birthday: बाॅलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण मस्तानी के रोल में एकदम पर्फेक्टली फिट थी। पर क्या आपको पता कि इस रोल के लिए दीपिका पहली पसंद थी ही नहीं। जी हां, संजय लीला भंसाली इस फिल्म में दीपिका की जगह 'तेरे नाम' फेम भूमिका चावला को कास्ट करना चाहते थे। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगू फिल्मों में काम करने अलावा भूमिका ने कई एड फिल्म और हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। जिसके बाद उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

एक नही कई फिल्में हुई ऑफर
इस फिल्म से डेब्यू करने के बाद भूमिका को कई फिल्में आफर हुई। जिसमें 'जब वी मेट', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' भी थी। फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भूमिका का स्क्रीन टेस्ट भी फाइनल हो चुका था लेकिन कुछ अननोन रीजन की वजह से भूमिका को वो फिल्म छोडनी पड़ी। एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका ने बताया कि शादी और बच्चे होने के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने ये सोच लिया था कि अब मैं फिल्में नहीं करूंगी। वहीं यश चोपड़ा ने भी तो ये तक कह दिया था कि अगर मैंने शादी नहीं की होती, तो माधुरी दीक्षित बन गई होतीं।

बॉयफ्रेंड से रचाई शादी
भूमिका चावला ने 2007 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से शादी रचाई, जिसके बाद उनके करियर में स्ट्रगल और ज्यादा बढ़ गया। भूमिका ने बताया कि सबको लगने लगा कि शादी और बच्चे होने के बाद मैं अब फिल्में नहीं करूंगी। क्योंकि अगर आप ज्यादा समय तक स्क्रीन पर नहीं दिखते हैं तो हर कोई मान लेता हैं कि अब आपको फिल्मों में इंटरेस्ट्रेड नहीं है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk