मुंबई (आईएएनएस)। "Bigg Boss 10 winner" मनवीर गुर्जर इन दिनों मुंबई में हैं, और उन्होंने लोगों से मौजूदा लॉकडाउन को पॉजिटिव तरीके से लेने की रिक्वेस्ट की है। इसके फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से हम अपनी पर्सनल स्पेस का आनंद ले सकते हैं।

खुद के लिए कुछ करने का मौका

इस बात को और किलियर करते हुए मनवीर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते हम दूसरों से कम से कम संपर्क कर पाते हैं और इसलिए अपने ऊपर ध्यान देने का समय मिलता है। अब हमें अपने बारे में सोचना छोड़ कर दूसरों की खुश करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। हमें दूसरों को खुश करने और अपनी जरूरतों को इग्नोर करने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। "अब समय है कि आप खुद को पहले रखें और ऐसी चीजें करें जो आपको खुशी और आराम महसूस कराती हैं।

अपनी स्किल को निखारें

मनवीर ने ये भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी अपने आप से प्यार करने को महत्व दें और अपनी पुरानी स्किल्स को पालिश करें और सबके सामने लायें। हम सभी के पास एक कौशल है जिसे हमने अब अलग-अलग कारणों से इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। यह उस पुराने कमाल को फिर से दिखाने का ये एक अवसर हो सकता है।

मिल सकती है खुशी

मनवीर ने कहा कि अपनी उस स्किल को फिर से तलाशें और सोचें कि आखिर उसमें ऐसा क्या था जो आपको खुशी देता था जिस वजह से आपने उस फन को प्यार किया था। उन्होंने आगे कहा कि हम अक्सर ऐसी चीजों को छोड़ देते हैं, हमें लगता है कि ये बेकार हैं, क्योंकि वे हमारी कमाई या समृद्धि का जरिया नहीं हो सकती हैं, लेकिन मौजूदा कंडीशंस में जब मानसिक शांति और खुशी एक लक्जरी बन चुकी है हम इनसे ये चीजें खरीद सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk