मेलबर्न की तर्ज पर होगा निर्माण
अहमदाबाद के मोटेरा सरदार पटेल स्टेडियम को मेलबर्न की तर्ज पर दुनिया का सबसे बड़ा आधुनिक स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू हो गया है। अगले चार महीने तक मोटेरा स्टेडियम को तोड़ने का काम होगा। इस आधुनिक स्टेडियम के निर्माण पर 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। नया स्टेडियम 2 साल में तैयार किया जाएगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परिम नथवाणी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शाह का सपना है कि अहमदाबाद मोटेरा स्टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जाए।

1 लाख दर्शक देखेंगे मैच
इस संबंध में स्टेडियम के नए डिजाइन, निर्माण योजना व प्रस्तावों को जीसीए की कार्यकारी समिति की बैठक सर्वसम्मति से पारित किया गया है। फिलहाल स्टेडियम में छह पवैलियन के साथ 54,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। क्रिकेट प्रेमियों की भारी संख्या को देखते हुए इसकी क्षमता एक लाख करने का निर्णय करने किया गया है। नए स्टेडियम में एसी बॉक्स, हॉस्पिटलिटी एरिया तथा पार्किग सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

मोटेरा में बने हैं कई रिकॉर्ड

(1) मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इसमें कई इतिहास बने हैं।
(2) स्टेडियम में पहला टेस्ट वर्ष 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।
(3) इसी मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।
(4) सुनील गावस्कर ने अपना 10,000वां रन इसी मैदान पर पूरा किया था।
(5) कपिल देव ने इसी मैदान पर अपना 432वां विकेट लिए था और वे हेडली को पीछे छोड़ उस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk