जनता उन्माद की राजनीति से ऊबी
विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद और फॉर्मर चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने जनता का बधाई दी. नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें परिणाम से संतोष है. दस सीटों पर चुनाव में सब जगह उत्सुकता पैदा हुई थी. इसके साथ ही मीडिया में भी काफी सक्रीयता थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले चुनाव पर इतना अधिक नही लिखा. यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण था बिहार की जनता ने अपना मत प्रकट किया. इसके अलावा नीतीश ने सभी प्रत्याशियों को बधाई भी दी. हालांकि नीतीश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हमने प्रचार किया पर बहुत लोग दावा कर रहे थे, लेकिन जनता अब उन्माद की राजनीति से उब गई है. नतीजों का संदेश है बिहार के लोग विभाजनकारी राजनीति का बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोग अब सदभाव चाहते हैं और बेहतर प्रचार करते तो परिणाम और भी बेहतर हो सकते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का मन अब बीजेपी के प्रति बदल गया है. यह पहला स्टेज है आगे और भी काम होगा. समाज के हर तबके लोग हमारा साथ आए.

हमारी सरकार गरीब चलाते हैं

विस उपचुनाव में जीत के बाद लालू प्रसाद ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि,'हमारी सरकार पूंजीपति नहीं गरीब चलाते हैं इसलिए हमारा गरीबराज उन्हें जंगलराज लगता है. बिहार की मालिक जनता को महागठबंधन प्रत्याशियों को जीताने के लिए हार्दिक धन्यवाद. देशभर मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा है. गठबंधन पर जनता की मुहर लगी है. ये बिहार की बहसंख्यक आबादी की जीत है. सामाजिक न्याय के नए एजेंडे व विकास के साथ आर्थिक युग की शुरुआत होगी.'


अन्य राज्यों का क्या है हाल
पंजाब में विस की 2 सीटों पर उपचुनाव में पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर को 23 हजार 836 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के उम्मीदवार भगवान दास जुनेजा को हराया. वहीं तलवंडी क्षेत्र में अकाली दल के उममीदवार जीत मोहिंदर सिंधु ने जीत दर्ज की. कर्नाटक की बेल्लारी सीट से कांग्रेस के गोपालकृष्ण को जीत मिली है्. शिकारीपुरा सीट से बीजेपी के राघ्वेंद्र ने बाजी मारी. वहीं मप्र की आगार सीट से गोपाल परमार को जीत मिली है.

Hindi News from India News Desk

 

 

 

National News inextlive from India News Desk