पटना (एएनआई): बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को स्टेट असेंबली में जनसंख्‍या नियंत्रण में महिलाओं के रोल पर जो कमेंट किया था, उसे लेकर माफी मांगते हुए कहा है की "मैं माफी चाहता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं। बता दें कि भाजपा विधायकों के विरोध करने और उनको असेंबली के भीतर जाने से रोकने के बाद नीतीश ने मीडिया के सामने माफी मांगी है।

नीतीश ने दिया विवादित बयान
मंगलवार को बिहार स्‍टेट एसेंबली में बोलते हुए कुमार ने कहा था कि महिलाओं को शिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वो अपने साथी के साथ संबंध बनाते वक्‍त प्रेग्‍नेंसी के रिस्‍क से बचने में सक्षम बनें। कल असेंबली के विंटर सेशन में जातिगत जनगणना पर डिबेट के दौरान सीएम ने पापुलेशन ग्रोथ को रोकने के लिए लड़कियों को एजूकेट करने पर कमेंट किया है। कुमार ने कल असेंबली में कहा था कि स्टेट का फर्टिलिटी रेट जो पहले 4.3% था, अब नई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल से घटकर 2.9% रह गया है।

बीजेपी और एनसीडबल्यू ने किया विरोध
नीतीश कुमार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा की अगर मेरे शब्द गलत थे, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं उन्हें वापस लेता हूं। नीतीश के बयान को लेकर बीजेपी के स्पोक-पर्सन शहजाद पूनावाला ने कहा है कि उनका बयान घृणित और महिला विरोधी था, साथ-साथ नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) ने भी नाराजगी जताते हुए कहा है नीतीश जल्द से जल्द माफी मांगें। यूनियन मिनिस्टर नित्यानंद राय ने भी कहा कि बिहार के सीएम ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और तेजस्वी यादव ने भी कुमार के बयान का समर्थन किया है जो कि और भी निंदनीय है। नीतीश कुमार को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

नीतीश के समर्थन में बोले तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार के बयान को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी बातों को लोग गलत समझ रहे हैं, क्योंकि वह एडल्‍ट एजुकेशन के बारे में बात कर रहे थे। उन्‍होंने आगे कहा कि जब भी इस एजुकेशन के बारे में बात होती है तो लोग हिचकिचाते हैं। अब जबकि यह स्कूलों में पढ़ाया जाता है। स्कूलों में साइंस और बायोलॉजी पढ़ाया जाता है। बच्चे इसे सीखते भी हैं। उन्होंने कहा कि पापुलेशन ग्रोथ को रोकने के लिए हमें यह सब बच्चों को पढ़ना चाहिए। इसे गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। इसे पॉपुलेशन कंट्रोल के नजरिए से एजुकेशन के रूप में समझना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk